PM Modi J&K Visit: फायरिंग पीड़ितों को ₹2 लाख तक अतिरिक्त मदद, Narendra Modi का ऐलान
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Jun 2025 03:56 PM (IST)
PM Modi J&K Visit: फायरिंग पीड़ितों को ₹2 लाख तक अतिरिक्त मदद, Narendra Modi का ऐलानप्रधानमंत्री Narendra Modi ने 6 जून को Jammu Kashmir में विकास न रुकने देने का वायदा किया। उन्होंने कहा, "मैं यहाँ विकास को रुकने नहीं दूंगा।" Cross-border फायरिंग से प्रभावित परिवारों के लिए ₹2 लाख तक की अतिरिक्त आर्थिक सहायता की घोषणा की गई और Operation Sindoor का उल्लेख करते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास कार्यों पर ज़ोर दिया गया।