PM Modi J&K Projects: Chenab Bridge पर तिरंगा, Katra-Srinagar अब 3 घंटे में Vande Bharat से
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Jun 2025 02:16 PM (IST)
PM Modi J&K Projects: Chenab Bridge पर तिरंगा, Katra-Srinagar अब 3 घंटे में Vande Bharat सेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में 46,000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक के महत्वपूर्ण कटरा-बनिहाल सेक्शन पर रेल परिचालन शुरू किया गया, जिससे कटरा से श्रीनगर की यात्रा अब केवल 3 घंटे में पूरी होगी। प्रधानमंत्री ने चिनाब रेल ब्रिज का भी उद्घाटन किया और दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।