Chhattisgarh Politics: आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं PM Modi...क्या है बिलासपुर संभाग का समीकरण?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 Sep 2023 09:38 AM (IST)
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले बीजेपी ने चुनावी अभियान तेज कर दिया है. पिछले 20 दिनों में बीजेपी ने प्रदेश के 90 विधानसभा सीटों से होकर बीजेपी की परिवर्तन यात्रा गुजरी. इस यात्रा का शनिवार (30 सितंबर) को बिलासपुर में समापन होने वाला है. इसमें शामिल होने के लिए पीएम मोदी 30 सितंबर को छत्तीसगढ़ आ रहे है. बीते 16 दिनों के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार छत्तीसगढ़ आयेंगे. उनके इस दौरे को सियासी नजर से काफी खास माना जा रहा है.