PM MODI ने 5 लाख 21 हजार गरीब परिवारों का गृह-प्रवेश करवाया
ABP News Bureau | 29 Mar 2022 01:35 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पीएम आवास योजना के तहत मध्य प्रदेश में 'गृह प्रवेशम' योजना का उद्घाटन किया. इसके तहत 5.21 लाख लोगों को आवास दिया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम ने इस योजना का उद्घाटन किया. इस वर्चुअल कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे. पीएम ने अपने संबोधन में बीजेपी की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया. उन्होंने आने वाले नवरात्र के संदर्भ में महिला सशक्तिकरण पर भी जोर दिया.