PM Modi Poland Visit : आसमान में पीएम मोदी, पाकिस्तान में मची खलबली | BJP
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 25 Aug 2024 11:05 PM (IST)
खौफ है..दहशत है..डर है.. भयंकर है..कराची से लेकर लाहौर और सियालकोट से पेशावर तक एक ही चर्चा है।पाकिस्तान के आसमान से हिंदुस्तान का जहाज क्या गुजरा.. पाकिस्तानियों का हलक सूख गया। यकीन न हो तो खुद सुन लीजिए। आप इस बात को तो बिलकुल मान ही नहीं सकते कि बिना पूरी प्रक्रिया के कोई भारतीय जहाज 46 मिनट तक आपकी हवाई सीमा में रहे..और फिर चला जाए))टीवी चैनलों से लेकर चौक-चौराहों तक.. पाकिस्तान में एक ही बहस हो रही है कि ऐसा कैसे हो गया..इसीलिए हुआ क्या है.. ये जानना चाहते हैं तो सुनिए।