PM Modi Bihar Visit: 7196 करोड़ की सौगात, Lalu Raj पर PM का वार!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Jul 2025 02:34 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी में 7196 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने अपने संबोधन में किसी का नाम लिए बिना लालू प्रसाद यादव और उनके शासनकाल 'लालू राज' पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय था जब बिहार में 'लालटेन का दौर' था, लेकिन अब एनडीए के राज में बिहार में 'नई उम्मीदों की रौशनी' है। उन्होंने उन लोगों पर भी कटाक्ष किया जो रोजगार देने के नाम पर लोगों की जमीनें अपने नाम लिखवा लेते हैं। प्रधानमंत्री ने एनडीए और आरजेडी के शासनकाल की तुलना करते हुए बिहार की जनता के सामने पूरी तस्वीर पेश की। उन्होंने 'बिहार का अटल संकल्प है। बिहार में हर पल एनडीए है' का नारा भी बुलंद किया। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि एनडीए सरकार बिहार में विकास और नई उम्मीदों का दौर लेकर आई है, जबकि पहले का दौर अंधकारमय था।