1999 में Kargil युद्ध के दौरान किया था इलाके का दौरा, आज वहीं मना रहे हैं जवानों संग दिवाली
ABP News Bureau | 24 Oct 2022 11:15 AM (IST)
दिवाली से पहले के व्यस्त कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) हर साल की तरह इस बार भी सीमा पर सैनिकों के साथ रोशनी का त्योहार मनाने के लिए तैयार हैं. सैनिकों के साथ दिवाली मनाने की अपनी वार्षिक परंपरा को जारी रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को करगिल पहुंचे. एक दिन पहले ही उन्होंने अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में राम लला की पूजा की थी. उन्होंने राम मंदिर के निर्माण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की.