PM Modi in Kalki Dham: पीएम मोदी ने कसा तंज ! '..भगवान श्रीकृष्ण भ्रष्टाचार कर रहे थे' | Sambhal
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Feb 2024 12:56 PM (IST)
PM Narendra Modi Visit Kalki Dham: प्रधानमंत्री मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के संभल में श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया है. भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि अच्छा हुआ प्रमोद जी आपने कुछ दिया नहीं वरना आज के समय में वीडियो निकल आती..मामला सुप्रीम कोर्ट जाता और आरोप लग जाता कि भगवान श्रीकृष्ण भ्रष्टाचार कर रहे थे.