PM Modi in Bihar: बिहार में होली से पहले अन्नदाताओं को पीएम मोदी का तोहफा | Nitish Kumar | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Feb 2025 05:51 PM (IST)
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (24 फरवरी) बिहार के भागलपुर के दौरे पर आ रहे हैं. भागलपुर से वे पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे, जिसके तहत 9.80 करोड़ से अधिक किसानों को 22,000 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता दी जाएगी. अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो आपके लिए भी जानना जरूरी है कि 19वीं किस्त का पैसा आपको मिलेगा या नहीं. क्या है पीएम किसान योजना? पीएम किसान योजना के तहत भूमि धारक कृषि अभ्यास करने वाले परिवारों को हर साल 6 हजार रुपये की आय सहायता मिलती है. जो तीन समान किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांस्फर की जाती है. 2 हजार रुपये की प्रत्येक किस्त हर 4 महीने में सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में दी जाती है. पात्र परिवार के सदस्यों में पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं.