PM Modi In Ayodhya: अयोध्या में राम भक्ति का महाउत्सव! हर गली में गूंजी राम धुन | Ram Mandir
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Nov 2025 08:35 AM (IST)
Ayohdya: अयोध्या में संत समाज..मंदिर का काम पूरा होने पर बेहद खुश थे..संपूर्ण राम मंदिर बनने की खुशी में जगह-जगह शंखनाद के साथ भगवान राम के नाम का उद्घोष हो रहा था..संतों ने तो धर्म ध्वजा के फहराए जाने के बाद मान लिया कि भारत में हिंदू राष्ट्र आ गया...अयोध्या नगरी में इसकी खुशी में शंखनाद भी होता रहा..भगवान राम के साथ बजरंगबली के नाम की ध्वजा लेकर भी लोग आए थे...