PM Modi Gujarat Visit: Bhavnagar को 34,000 करोड़ से ज्यादा के Projects की सौगात
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Sep 2025 12:26 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त गुजरात के भावनगर में मौजूद हैं. वे 34,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान उनका रोड शो चल रहा है, जिसमें लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए अलग-अलग पॉइंट्स तैयार किए गए थे, जिनके जरिए उनका स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया. करोड़ों की सौगात आज गुजरात के भावनगर को मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरा बेहद महत्वपूर्ण है और यहां सभी ने उनका जोरदार गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.