PM Modi ने चीनी सामान के खिलाफ भाषण दिया, कांग्रेस ने उनके कपड़ों, घड़ी और पेन पर सवाल उठा दिया
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 May 2025 05:44 PM (IST)
PM Modi ने Gandhi Nagar में operation Sindoor के खिलाफ बोलते हुए चीनी सामान के खिलाफ भाषण दिया. उन्होंने भगवान गणेश की मूर्ति भी चीन से इंपोर्ट किए जाने की बात कही, और इस चलन कओ बंद करने की लोगों से अपील की. इसपर कांग्रेस ने उनके कपड़ों, घड़ी और पेन पर सवाल उठा दिया.