Vande Bharat Express: PM Modi ने Bengaluru को दी 3 ट्रेनों की सौगात, बच्चों से भी मिले
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Aug 2025 01:22 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु के दौरे पर हैं। उन्होंने बेंगलुरु में तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए घंटों से इंतजार कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने भी लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने वंदे भारत ट्रेन में सवार छोटे बच्चों से भी बातचीत की। प्रधानमंत्री ने बच्चों से उनका नाम, उनकी रुचि और उनके सफर के बारे में पूछा। यह तस्वीरें उस समय की हैं जब पीएम ने वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी। प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक के दौरे पर हैं और बेंगलुरु सहित पूरे राज्य के लिए कई विकास कार्यों का शुभारंभ और शिलान्यास भी करेंगे। इन तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को टीएसआर रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाई गई।