Modi China visit: भारत पर tariff लगाना ट्रंप को पड़ेगा महंगा, China और रूस भारत के साथ
एबीपी न्यूज़ | 31 Aug 2025 08:46 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात साल बाद चीन के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उनका पारंपरिक स्वागत किया गया. आज पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक होगी, जिसमें आर्थिक संबंधों को मजबूत करने और भारत-चीन सीमा विवाद पर चर्चा होने की संभावना है. इसके बाद प्रधानमंत्री शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में भी हिस्सा लेंगे. वहीं दूसरी ओर, हिमाचल प्रदेश भारी बारिश और भूस्खलन से बुरी तरह प्रभावित है. चंबा जिले में रावी नदी में आई बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं के कारण ग्यारह लोगों की मौत हो गई है और मणिमहेश यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है. कई सड़कें टूट जाने से नेटवर्क की समस्या बनी हुई है और फंसे हुए लोगों को निकालने का काम जारी है.