PM Modi Canada Visit: Canada पहुंचे पीएम मोदी, G7 Summit में लेंगे हिस्सा | ABP news
एबीपी न्यूज़ टीवी | 17 Jun 2025 10:48 AM (IST)
PM Modi Canada Visit: Canada पहुंचे पीएम मोदी, G7 Summit में लेंगे हिस्सा | ABP news प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G7 समिट में शामिल होने के लिए कनाडा पहुँच चुके हैं. यह प्रधानमंत्री मोदी की G7 शिखर सम्मेलन में लगातार छठी भागीदारी है और एक दशक में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला कनाडा दौरा है. अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी G7 देशों के नेताओं और आमंत्रित देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भी बातचीत की संभावना है, जहां आतंकवाद का मुद्दा उठ सकता है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, ऊर्जा सुरक्षा, प्रौद्योगिकी और क्वांटम जैसे महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी.