BRICS Summit 2025: PM Modi का Brazil दौरा, व्यापार और निवेश पर अहम चर्चा | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Jul 2025 10:06 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति लुइस इनसेलुल के निमंत्रण पर ब्राजील की यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री सत्रहवें BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। शिखर सम्मेलन के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें भी होंगी। यह प्रधानमंत्री मोदी की ब्राजील की चौथी यात्रा है। ब्रासीलिया में प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति लूला के साथ व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच आपसी संबंधों सहित आपसी हितों के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को व्यापक बनाने पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से वहां रह रहे प्रवासी भारतीय लोगों के बीच काफी उत्साह है। भारतीय समुदाय के लोग 'ऑपरेशन सिंदूर' और 'भारत माता' की तस्वीर के साथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत कर रहे हैं। भारतीय समुदाय के एक सदस्य ने बताया कि 'मोदी जी जिस तरह बोलते हैं भारत माता की जय, वो उसी को इमेजिन करके मैंने बनाया की जिस तरह मोदी जी भारत माता की पूजा करते हैं स्पेशल आफ्टर ऑपरेशन सिंदूर उन्होंने जिस तरह देखाया है की वो लेडीज को कितना रिस्पेक्ट करते हैं। लेडी ऑफिसर्स को खड़ा करके ब्रीफिंग देना और ये सब उनसे हम सारी लेडीज बहुत ही बहुत ही अच्छा अपील किया है तो उसको ही मैंने दर्शाया है एंड ये रियल रीसन है की वो भारत माता की जय बोलते है।' भारतीय बिजनेस डेलिगेशन भी प्रधानमंत्री के इस दौरे से उत्साहित है। भारत और ब्राजील के बीच ग्रीन एनर्जी ट्रांसफॉर्मेशन जैसे क्षेत्रों में सहयोग की संभावना है। बिजनेस समुदाय के लोगों ने बताया कि भारत और ब्राजील के बीच निवेश को लेकर कई समझौते होने की संभावना है। प्रधानमंत्री के स्वागत में स्थानीय लोग भी मौजूद थे। कुछ लोगों ने संस्कृत में मंत्रोच्चारण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। ABP न्यूज़ संवाददाता विशाल पांडे ने ब्राजील से यह रिपोर्ट दी है।