PM Modi Birthday: PM Modi के जीवन पर आधारित 'ज्ञान की परीक्षा', बच्चों के लिए खास शो!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Sep 2025 01:58 PM (IST)
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस खास अवसर पर ABP न्यूज़ पर बच्चों के लिए एक विशेष क्विज शो का आयोजन किया गया है। इस शो में प्रधानमंत्री के जीवन, उनके संघर्षों, सपनों और महत्वपूर्ण फैसलों से जुड़े सवाल पूछे गए। एक छोटे कस्बे में चाय बेचने वाले बालक से लेकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री बनने तक का उनका सफर प्रेरणादायक है। स्वतंत्र भारत में जन्मे वह पहले प्रधानमंत्री हैं। उनका जन्म 1950 में हुआ था। उनकी माँ ने उन्हें "काम करो बुद्धि से जीवन जीयो शुद्धि से" का संदेश दिया था, जो उन्हें हमेशा याद रहता है। प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान, मेक इन इंडिया, सबका साथ सबका विकास और आत्मनिर्भर भारत जैसी कई पहलें शुरू की हैं। उन्होंने पहली बार 2014 में प्रधानमंत्री पद संभाला और उनका संसदीय क्षेत्र वाराणसी है। उनका लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' भी चर्चा में रहा। इस क्विज शो में K R मंगलम बिरला स्कूल, JBM ग्लोबल स्कूल नॉएडा और DPS दिल्ली पब्लिक स्कूल नॉएडा की टीमों ने भाग लिया। विजेताओं को 25,000 रुपये, 15,000 रुपये और 10,000 रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे। यह शो ज्ञान और मनोरंजन का संगम है।