Top News Today : फटाफट अंदाज में देखिए आज की बड़ी खबरें । PM Modi Birthday । Bihar Election
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Sep 2025 12:34 PM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. मध्य प्रदेश में 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ किया गया और कई योजनाओं का उद्घाटन कर एमपी को सौगातें दी गईं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फोन कर प्रधानमंत्री को बधाई दी और कहा, "आप कर रहे हैं शानदार काम." रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनिज ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. वाराणसी में मां गंगा की विशेष आरती की गई, वहीं गुजरात के मणीनगर में भारत का नक्शा बनाकर गरबा किया गया. जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 'सेवा पखवाड़ा' अभियान में हिस्सा लिया. कोटा में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया. दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता ने रक्तदान किया और मंत्री कपिल मिश्रा ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. प्रधानमंत्री को उपहार में मिली 1300 से अधिक वस्तुओं की नीलामी 2 अक्टूबर तक होगी. युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को 'बेरोजगारी दिवस' के रूप में मनाया और 'नौकरीचोर गद्दीचोर' के नारे लगाए.