Maha Dangal: PM Modi के पूर्णिया दौरे के बीच विपक्ष और Manish Kashyap क्या बोले? | Chitra Tripathi
एबीपी न्यूज़ | 15 Sep 2025 06:58 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिमा से बिहार को 35,561 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी, जिसमें मखाना बोर्ड की स्थापना, भागलपुर में थर्मल पावर प्रोजेक्ट, कोसी मेची लिंक परियोजना और नई रेल लाइनें शामिल हैं. विधानसभा चुनाव से पहले हुए इस दौरे को सीमांचल की मुस्लिम बहुल सीटों पर प्रभाव डालने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. विपक्ष ने इन घोषणाओं को 'जुमलों की बारिश' बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है. इस राजनीतिक घटनाक्रम के बीच, बिहार में भ्रष्टाचार और विकास के दावों पर एक व्यापक बहस छिड़ गई है. चर्चा में 21 पुलों के बह जाने, कैग की रिपोर्ट में 70,000 करोड़ रुपये के घोटाले के उल्लेख, प्रश्न पत्र लीक, 'जंगलराज' के आरोप, और पत्रकारों पर हमलों जैसे गंभीर मुद्दे उठाए गए. इसके अतिरिक्त, जानवरों के चारे, यूरिया और बाढ़ राहत में कथित घोटालों के साथ-साथ रोजगार और पलायन जैसे विषयों पर भी सवाल-जवाब हुए.