PM Modi Bihar Visit: Purnia से PM Modi ने दी 35,561 करोड़ की सौगात, Makhana Board का ऐलान!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Sep 2025 05:58 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिमा से बिहार को 35,561 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इसमें मखाना बोर्ड के लिए नोटिफिकेशन जारी करना भी शामिल है। प्रधानमंत्री का यह बिहार दौरा आगामी विधानसभा चुनाव की सियासी तपिश के बीच काफी अहम माना जा रहा है। विपक्ष ने पीएम मोदी के दौरे पर तीखे जुबानी हमले किए हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि "पीएम मोदी को बिहार की याद चुनाव से कुछ महीने पहले ही आती है।" लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया पर लिखा कि "आज बिहार में जुमलों की बारिश होगी।" तेजस्वी यादव ने कहा कि "पीएम बिहार को ठगने आ रहे हैं।" कांग्रेस ने इन सौगातों को "पब्लिक की आंख में धूल झोंकना" बताया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी रोजगार के लिए सरकार के कामकाज दोहराए हैं। महादंगल में इस बात पर चर्चा हुई कि क्या ये सौगातें बीजेपी के लिए बिहार जीतने की चाबी बन पाएंगी और क्या रोजगार, पलायन जैसे अहम मुद्दों को बीजेपी संबोधित कर पाएगी।