Mann ki Baat: 31 अक्टूबर को रखी जाएगी 'मेरा युवा भारत' संगठन की नींव, देश के हर कौने से आएगी मिट्टी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Oct 2023 12:58 PM (IST)
पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने पिछले दिनों देश के हर गांव से, हर घर से मिट्टी संग्रह करने का आग्रह किया था. हर घर से मिट्टी संग्रह करने के बाद उसे कलश में रखा गया और फिर अमृत कलश यात्राएं निकाली गईं. देश के कोने-कोने से एकत्रित की गई ये माटी, ये हजारों अमृत कलश यात्राएं अब दिल्ली पहुंच रही हैं.