PM Modi Abuse Row: Ranchi में BJP-Congress कार्यकर्ता आमने-सामने, झड़प में महिलाएं घायल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Sep 2025 02:10 PM (IST)
रांची से तस्वीरें सामने आई हैं जहाँ बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर आमने-सामने आ गए. बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द कहे गए थे, इसी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी के जवाब में कांग्रेस कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में सड़क पर उतर आए. पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को अलग रखने की कोशिश की. इस झड़प में कई महिला कार्यकर्ता घायल हुई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. इससे पहले पटना में भी कांग्रेस दफ्तर, सदाकत आश्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई थी. दोनों ही पार्टियों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए थे.