PM Modi 4 Day Tour: 2 दिन, 4 राज्य.. पीएम मोदी का तूफानी दौरा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 May 2025 02:56 PM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी आज से दो दिवसीय चार राज्यों के दौरे पर हैं, जिसमें Sikkim, West Bengal, Bihar और Uttar Pradesh शामिल हैं। Sikkim में, वे 'Sikkim@50' समारोह में भाग लेंगे और Namchi में नए जिला अस्पताल व Gyalshing में यात्री रोपवे सहित कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे; West Bengal के Alipurduar और Cooch Behar में वे City Gas Distribution (CGD) परियोजना की आधारशिला रखेंगे। यह दौरा Bihar भी जाएगा और कल Uttar Pradesh के Kanpur तक विस्तृत होगा, जबकि West Bengal दौरे को लेकर TMC नेताओं द्वारा राजनीतिक बयानबाजी भी की गई है।