Rajasthan Election : राजस्थान का रण जीतने के लिए जी-जान लगा रहे PM Modi, कर रहे ताबड़तोड़ रैलियां
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Nov 2023 11:07 AM (IST)
राजस्थान में मंगलवार को पीएम मोदी ने चुनावी रैलियों को संबोधित किया. इस दौरान वे राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमलावर नजर आए. उन्होंने कहा, "कोटा शिक्षा की भी नगरी है. युवाओं के लिए सपनों की भी नगरी है. देश भर से युवा यहां पढ़ने आते हैं. कोटा से बेहतर कौन जानता है कि सपनों का मतलब क्या होता है. कांग्रेस ने पिछले 5 साल में बार-बार राजस्थान के युवाओं के सपनों को तोड़ा है. ऐसी कोई परीक्षा नहीं, ऐसा कोई पेपर नहीं जो कांग्रेस ने बेचा नहीं. कांग्रेस का पेपर लीक माफिया युवाओं के सपनों पर भारी पड़ गया है इसलिए राजस्थान बेरोजगारी के मामले में देश में अग्रणी है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं परीक्षा के पेपर लूट कर जिसने भी अपने लॉकर भरे हैं, उसका लॉकर टूटेगा और वे लॉकअप में जाएगा."