कनाडा पर भारी पड़ रही पीएम ट्रूडो की खालिस्तान पॉलिसी, देखिए ये रिपोर्ट
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Sep 2023 11:28 PM (IST)
भारत और कनाडा के रिश्तों के बीच तल्खी कम होने की बजाय और ज्यादा बढ़ गई है..दोनों देशों ने अपने-अपने नागरिकों के लिए एडवायजरी जारी की है..ये कोई पहली बार नहीं है, जब खालिस्तानियों के समर्थन में कनाडा खड़ा हुआ है..लेकिन इस बार जस्टिन ट्रूडो ने एक आतंकी के समर्थन में भारत के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय माहौल बनाने की कोशिश की...हालांकि अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने उनकी कोशिशों को खारिज कर दिया..जस्टिन ट्रूडो ने दोनों देशों के रिश्तों को दांव पर लगा दिया है.. वो भी तब जबकि 16 लाख से ज्यादा भारतीय कनाडा में रहते हैं..कनाडा का भारत में निवेश है..ऐसे में सवाल है कि एक आतंकी के लिए ट्रूडो ऐसा क्यों कर रहे हैं?..हम आपको बताते हैं कि ट्रूडो की खालिस्तान पॉलिसी कैसे कनाडा पर भारी पड़ रही है.