India Mobile Congress 2023: इंडियन मोबाइल कांग्रेस के 7वें एडिशन का PM ने किया उद्घाटन | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Oct 2023 11:17 AM (IST)
इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2023 में 5G, 6G, ब्रॉडकास्टिंग, सेमीकंडक्टर, ड्रोन डिवाइस और ग्रीन टेक्नोलॉजी सहित कई नई टेक्नोलॉजी पर बात की जाएगी. इससे पिछले साल आयोजित हुए IMC 2022 में भारत पांचवें जनरेशन के नेटवर्क में शामिल हो गया था और जियो और एयरटेल ने देश में 5G नेटवर्क लॉन्च किया था. फिलहाल दोनों ऑपरेटर देश के अधिकांश हिस्से को इस हाईस्पीड 5G नेटवर्क के तहत कवर कर चुके हैं.