Kanpur Cash Case में Piyush Jain गिरफ्तार
ABP News Bureau | 26 Dec 2021 10:28 PM (IST)
इत्र कारोबारी पीयूष जैन को गिरफ्तार कर लिया है. जीएसटी इंटेलिजेंस ने कारोबारी को कन्नौज से गिरफ्तार किया है. पीयूष जैन से 257 करोड़ रुपये कैश मिले थी. आज भी उनके घर छापेमारी हुई थी, जिसमें एक बैग में 300 चाबियां मिली थी. माना जा रहा है कि अभी इस मामले में कई और खुलासे हो सकते हैं.