Singapore के Everest Fish Curry मसाले में मिला कीटनाशक
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 19 Apr 2024 11:01 PM (IST)
एवरेस्ट के फिश करी मसाले में कीटनाशक पाया गया है। ये घटना सिंगापुर में हुई है सिंगापुर की सरकार ने एवरेस्ट के फिश मसाले को तुरंत बाजार से वापस मंगाने का आदेश जारी कर दिया है । दावा है कि एवरेस्ट के फिश मसालों में एथिलीन ऑक्साइड है । भारत में भी एवरेस्ट मसाले घर घर का ब्रैंड हैं.