Pehalgam Terror Attack: पुणे में संतोष जगदाले को अंतिम विदाई, शरद पवार ने दी श्रद्धांजलि
एबीपी न्यूज़ टीवी | 24 Apr 2025 10:08 AM (IST)
पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए संतोष जगदाले का पार्थिव शरीर पुणे स्थित उनके घर पहुंचा है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पीड़ित परिवार से मुलाक़ात कर उन्हें सांत्वना दी। इस आतंकी हमले में हिंदुओं की चुन-चुनकर की गई टारगेट किलिंग के बाद पूरे देश में गम और गुस्सा है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कश्मीर पहुंचे और महाराष्ट्र सरकार अपने खर्चे पर कश्मीर में फंसे पर्यटकों को वापस लाने का इंतज़ाम कर रही है। भारत ने भी पाकिस्तान द्वारा की गई इस करतूत का हिसाब बराबर करना शुरू कर दिया है, जिसके तहत जल और डिप्लोमैटिक प्रहार किए गए हैं।