PCR Van Accident: 'PCR वैन में थी शराब की बोतलें', चश्मदीद का चौंकाने वाला खुलासा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Sep 2025 11:06 AM (IST)
पीसीआर 1 वैन ने एक चाय की दुकान चलाने वाले गंगाराम तिवारी को टक्कर मार दी, जब वह सो रहे थे. इस घटना में गंगाराम तिवारी घायल हो गए. उनके भांजे अरुण शुक्ला ने बताया कि उन्हें शाम 5:30 बजे फोन आया कि उनके मामा का एक्सीडेंट हो गया है. उन्होंने बताया कि पीसीआर 1 ने टक्कर मारी है. घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. भीड़ ने पीसीआर वैन में मौजूद दो पुलिसकर्मियों को सुरक्षित पकड़कर पुलिस बूथ में बंद कर दिया ताकि कोई उन्हें नुकसान न पहुंचाए. बाद में, एक अन्य पुलिसकर्मी ने मौके पर पहुंचकर जनता पर पिस्तौल तान दी. अरुण शुक्ला ने यह भी आरोप लगाया कि पीसीआर वैन से दारू निकाली जा रही थी. उन्होंने कहा, "गन लगा के हट गया वहाँ से।" बाद में बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला. दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.