Pawan Singh Wife Controversy: 'विधायिका' बनने के लिए 'ज्योति' का 'ड्रामा'? 'पवन' का पलटवार!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Oct 2025 01:54 PM (IST)
भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह के आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ज्योति सिंह का अपनापन चुनाव से पहले या बाद में क्यों नहीं दिखा, बल्कि अब दिख रहा है जब वह बड़े राजनीतिक नेताओं से मिले हैं। पवन सिंह ने बताया कि उनके और ज्योति सिंह के बीच तलाक का मामला आरा से और मेंटेनेंस का मामला बलिया से चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ज्योति सिंह के पिता राम बाबू सिंह ने उनसे कहा था, "पवन जी आप हमारी बेटी को विधायिका बना दीजिए। इसके बाद आपको उसको रखना होगा रखिएगा, छोड़ना होगा, छोड़ दीजिएगा।" पवन सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि ज्योति सिंह विधायिका बनने के लिए इतनी हद तक गिर सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पारिवारिक मामले कैमरे पर नहीं, बल्कि कमरे में सुलझाए जाने चाहिए। पवन सिंह ने जोर देकर कहा कि कानून उनके लिए भी मायने रखता है और कोर्ट का फैसला दोनों पक्षों को मान्य होगा। उन्होंने इस पूरे मामले को एक राजनीतिक साजिश बताया।