Pawan Singh Jyoti Singh dispute: 'टिकट' पर आंसू, आरोप और Y-Category सुरक्षा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Oct 2025 11:30 PM (IST)
पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच 'पति, पत्नी और टिकट' को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दूसरा भाग सामने आया है। दोनों ने एक-दूसरे पर भावनात्मक हमले किए और आंसू बहाए। पवन सिंह ने दावा किया कि ज्योति सिंह के पिताजी ने उनसे अपनी बेटी को विधायिका बनाने का अनुरोध किया था, जिसके बाद वह उसे रख सकते हैं या छोड़ सकते हैं। पवन सिंह ने यह भी कहा कि ज्योति सिंह चुनाव टिकट के लिए यह सब कर रही हैं। उन्होंने कहा, 'मर्द को भी दर्द होता है।' वहीं, ज्योति सिंह ने टिकट की जिद को झूठा बताया और कहा कि जो खुद अपना टिकट नहीं दिला सका, वह किसी और को क्या दिलाएगा। इस विवाद में एक नया मोड़ तब आया जब ज्योति सिंह ने मुख्यमंत्री योगी को एक पत्र लिखकर पुलिस द्वारा बुरे बर्ताव की शिकायत की। उन्होंने खुद को बलिया की बेटी बताते हुए न्याय की मांग की। दूसरी ओर, पवन सिंह को बिहार में चुनाव प्रचार के लिए गृह मंत्रालय द्वारा Y-Category सुरक्षा प्रदान की गई है। CRPF कमांडो उनकी सुरक्षा करेंगे।