Pawan Singh Controversy: Jyoti Singh का Lucknow में 'हाई वोल्टेज ड्रामा', पुलिस भी पहुंची
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Oct 2025 12:38 PM (IST)
भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी नेता पवन सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। उनकी पत्नी ज्योति सिंह लखनऊ में पवन सिंह के घर के बाहर पहुंचीं। ज्योति सिंह ने पहले ही सोशल मीडिया के जरिए अपने आने का ऐलान किया था। फ्लैट के अंदर पहुंचते ही कुछ ही देर में पुलिस भी वहां पहुंच गई। इस दौरान वहां काफी देर तक हाई-वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। ज्योति सिंह ने कहा, "आप उनकी पत्नी हैं और उनकी पत्नी बनके हम यहाँ पे आए थे और देख लीजिए ये लोग हमको लेने आए हैं और अब हम थाने में जा रहे हैं। अब आप लोग फैसला करेंगे, आप जनता हैं, आप लोग फैसला करेंगे की हम हमे अन्याय कैसे मिलेगा?" पवन सिंह और ज्योति सिंह का रिश्ता कई सालों से ठीक नहीं चल रहा है। पवन सिंह तलाक लेना चाहते हैं और कोर्ट में सुनवाई चल रही है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पवन सिंह के बिहार के चुनावी मैदान में उतरने की संभावना है।