Hindi Language Row: Pawan Kalyan का बड़ा बयान, 'हिंदी राष्ट्रीय एकता की प्रतीक'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Jul 2025 10:34 AM (IST)
तमिलनाडु और महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर विवाद जारी है. इसी बीच आंध्र प्रदेश के Deputy CM Pawan Kalyan ने हिंदी भाषा पर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है. Hyderabad में राजभाषा विभाग के दक्षिण संवाद स्वर्ण जयंती समारोह में बोलते हुए, BJP के सहयोगी Pawan Kalyan ने हिंदी भाषा की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा राष्ट्रीय एकता की प्रतीक है और इसका अंधा विरोध उचित नहीं है. Pawan Kalyan ने यह भी कहा कि ऐसे समय में जब भाषा, शिक्षा, रोजगार या व्यवसाय में बाधा नहीं रही है, हिंदी का विरोध आने वाली पीढ़ियों की प्रगति में बाधा बन सकता है. उन्होंने कहा कि भाषा वह होनी चाहिए जो दिलों को जोड़े. Pawan Kalyan ने लोगों से हिंदी से प्रेम करने, उसे अपनाने और आगे बढ़ाने का संकल्प लेने का आग्रह किया. Pawan Kalyan के बयान पर Shiv Sena Uddhav Gutt ने प्रतिक्रिया दी. उनकी पार्टी ने कहा कि वे हिंदी विरोधी नहीं हैं और हिंदी फिल्में देखते हैं, हिंदी गाने सुनते हैं. उन्होंने Mumbai में Bollywood का भी जिक्र किया. Shiv Sena Uddhav Gutt ने कहा कि वे Amitabh Bachchan से लेकर Shah Rukh Khan तक जैसे लोगों को पसंद करते हैं, लेकिन हिंदी को जबरन थोपा नहीं जाना चाहिए. उन्होंने BJP पर हर जगह राजनीतिक चश्मा लगाने का आरोप लगाया.