Patna Waterlogging: राजधानी Patna में जलभराव, सड़कों पर पानी, बीमारियों का खतरा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Aug 2025 12:26 PM (IST)
बिहार की राजधानी पटना में बारिश के बाद एक बार फिर जलभराव की स्थिति बन गई है। सड़कों पर पानी जमा होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाकों में सड़कें पानी में डूब गई हैं। बारिश के बाद सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि शहर का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह जर्जर हो चुका है। पानी की निकासी न होने के कारण कई दुकानों के अंदर भी पानी भर गया है। जमा हुए पानी से अब बीमारियों के पनपने का खतरा बना हुआ है। लोगों में यह डर है कि रुके हुए पानी से कई तरह की बीमारियां फैल सकती हैं। कई जगहों पर लोग खुद ही पानी और गंदगी हटाने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ दुकानें बंद हैं, जबकि जो खुली हैं, उनमें भी पानी भरा है।