Patna Waterlogging: बिहार में आसमानी आफत, जनजीवन अस्त-व्यस्त!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Jul 2025 10:54 AM (IST)
बिहार में भारी बारिश के कारण पटना और नवादा में जनजीवन प्रभावित हुआ है। पटना की राजधानी में कई इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को घरों से बाहर निकलने और कामकाज पर जाने में परेशानी हो रही है। पटना जंक्शन के आगे भी जलजमाव की स्थिति है। नवादा में भी नदियां उफान पर हैं और घर, दुकान, खेत, खलियान, स्कूल हर जगह पानी भरा हुआ है। नवादा का कोनिया प्राथमिक विद्यालय झील में तब्दील हो गया, जहाँ बच्चे बेंच के बजाय डेस्क पर बैठकर पढ़ाई करते दिखे। स्कूल में पानी भरने के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया। एक व्यक्ति ने कहा कि 'नगर निगम तो दावा किया था ना कि सूरत में जल निकासी हो जाएगी, लेकिन वैसा तो कुछ दिख नहीं रहा है।' प्रशासन से पानी निकासी के लिए कदम उठाने की मांग की गई है, लेकिन अब तक कोई व्यवस्था नहीं हुई है। नवादा शहर के कई मोहल्ले सैलाब में डूब गए हैं और गलियों में कई फीट तक पानी नजर आ रहा है।