Poster Row: PM Modi के जन्मदिन पर Patna में सियासी 'पोस्टर वार'!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Sep 2025 09:06 AM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी के पचहत्तरवें जन्मदिन के अवसर पर पटना में एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी को शेर के रूप में दिखाया गया है। उनकी माँ को माँ दुर्गा के रूप में दर्शाया गया है, जो शेर की सवारी करते हुए महिषासुर का वध कर रही हैं। पोस्टर में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, हेमंत सोरेन, रेवंत रेड्डी और स्टालिन सहित कई विपक्षी नेताओं को महिषासुर के रूप में चित्रित किया गया है। पोस्टर पर "माँ का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान" और "दुष्टों का नस करती माँ" जैसे नारे लिखे हैं। यह पोस्टर राजधानी पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर लगाया गया है। इस पोस्टर के सामने आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर राजनीति तेज हो गई है। यह घटना विपक्षी दलों पर सीधा हमला मानी जा रही है।