Bihar Elections: तारीखों का ऐलान आज, NDA-महागठबंधन में सीट बंटवारे पर मंथन तेज
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Oct 2025 02:30 PM (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो का उद्घाटन किया. यह बिहारवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात है. आज से तीन कोच संचालित किए जाएंगे, जो 7 अक्टूबर से आम लोगों के लिए उपलब्ध होंगे. मेट्रो के कोचों को मधुबनी पेंटिंग से सजाया गया है, जो मिथिलांचल की पहचान है. यह परियोजना पटना में यातायात की भीड़ कम करने में सहायक होगी और पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से भूतनाथ होते हुए जीरो माइल तक ब्लू लाइन के पहले चरण में लगभग चार किलोमीटर का सफर तय करेगी. सत्ताधारी एनडीए इसे अपने विकास कार्यों के उदाहरण के तौर पर प्रस्तुत कर रहा है. वहीं, केंद्रीय चुनाव आयोग आज शाम 4 बजे बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा, जिससे राज्य में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. भाजपा प्रवक्ता ने एनडीए के लिए 225 सीटों का दावा किया है, जबकि महागठबंधन में सीट बंटवारे पर मंथन जारी है. महागठबंधन पलायन, बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की दुर्दशा जैसे मुद्दों को उठा रहा है. सूत्रों के अनुसार, बिहार में चुनाव दो चरणों में हो सकते हैं और मतगणना नवंबर के दूसरे सप्ताह तक पूरी हो जाएगी.