Patna Lathi Charge: CM आवास घेराव पर युवाओं पर लाठियां, कई घायल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Sep 2025 02:58 PM (IST)
बिहार की राजधानी पटना में पुलिस भर्ती की मांग को लेकर सैकड़ों युवा सड़कों पर उतरे। ये प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग की थी, लेकिन युवाओं ने जेपी गोलंबर और डाक बंगला चौराहे पर बैरिकेड तोड़ दिए। मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स के पास पुलिस को प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान कई अभ्यर्थी घायल हो गए, जिनमें महिला प्रदर्शनकारी भी शामिल थीं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि "नौकरी मांगते हैं तो लाठियां मिलती हैं।" वे दरोगा बहाली की मांग कर रहे हैं और परीक्षा में पारदर्शिता न होने, पेपर लीक होने का आरोप लगा रहे हैं। युवाओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि चुनाव से पहले उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे चुनाव में वोट की चोट देंगे।