Film Screening Halted: 2 अक्टूबर को थिएटर पर हमला, Kantara, OG की स्क्रीनिंग रोकी गई!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Oct 2025 07:38 PM (IST)
बिहार की राजधानी पटना में एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है. एक तेज रफ्तार SUV ने सर्विस रोड पर चल रहे एक युवक और सड़क किनारे जा रही एक महिला को टक्कर मार दी. युवक फोन पर बात कर रहा था, तभी काली SUV ने उसे रौंद दिया. इसके बाद उसी SUV ने महिला को भी कुचल दिया. गंभीर रूप से घायल दोनों पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी SUV चालक की पहचान कर रही है. यह घटना लापरवाही से वाहन चलाने का गंभीर मामला है. इसी बीच, 2 अक्टूबर की रात एक थिएटर पर हमलावरों ने गोलीबारी की. इस हमले के बाद उस थिएटर में भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन रोक दिया गया है. ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' और पवन कल्याण की फिल्म 'ओजी' की स्क्रीनिंग भी बंद कर दी गई है. इस घटना के कारण अब उस थिएटर में कोई भी भारतीय फिल्म नहीं दिखाई जाएगी, जिससे फिल्म उद्योग और दर्शकों में चिंता बढ़ गई है.