Delhi Rioters पर राज्यसभा में सिब्बल और Amit Shah में वार-पलटवार
shubhamsc | 12 Mar 2020 11:10 PM (IST)
आज राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली की हिंसा पर जवाब देने आए...आज कांग्रेस की ओर से कपिल सिब्बल ने मोर्चा संभाला और सीधे गृह मंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने जो सुस्ती दिखायी वो बिना गृह मंत्री के इजाजत मुमकिन नहीं....सिब्बल ने कहा कि गृह मंत्री ने दंगा रोकने के लिए कुछ नहीं किया..जब बारी गृह मंत्री की आई तो उन्होंने हर आरोप पर स्पष्ट जवाब दिया...साथ ही दिल्ली पुलिस के एक्शन का जमकर बचाव किया..