Patna एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, बेंगलुरु से आई थी Air India की फ्लाइट | breaking news
एबीपी न्यूज़ टीवी | 21 Jun 2025 03:53 PM (IST)
पटना में एयर इंडिया की फ्लाइट IX2936 शनिवार को सुबह यात्रियों को लेकर एयरपोर्ट पहुंची. ये प्लेन बैंग्लोर से पटना पहुंची थी. प्लेन लैंड होने के बाद अनाउंसमेंट किया गया कि चार नंबर बेल्ट पर लगेज आएगा. यात्री जब चार नंबर बेल्ट पर पहुंचे तो वहां लगेज नहीं था. यानी प्लेन बिना लगेज के ही पहुंच गया.
एयर इंडिया की ओर से यात्रियों को बताया गया कि वजन ज्यादा होने की वजह से लगेज प्लेन में नहीं रखा गया. इसके बाद प्लेन में सवार 180 यात्री हंगामा करने लगे. एयर इंडिया के ग्राउंड स्टाफ और CISF के जवानों ने यात्रियों को शांत कराया. कई ऐसे पैसेंजर भी थे, जिन्हें दूसरी फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन लगेज नहीं आने के कारण उन्हें काफी परेशानी हुई.