Pashupati Kumar Paras: 'अमित शाह ने दिया है भरोसा', पशुपति पारस का छलका दर्द | ABP News |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 29 Aug 2024 02:11 PM (IST)
ABP News: अमित शाह ने दिया है भरोसा', पशुपति पारस का छलका दर्द अमित शाह से मुलाक़ात के बाद छलका पशुपति पारस का दर्द,कहा लोकसभा चुनाव जैसा हाल विधानसभा में ना हो,शाह ने दिया भरोसा. एनडीए के साथ लड़ेंगे चुनाव.आर एल जेपी प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने एबीपी न्यूज़ से कहा पार्टी को बीजेपी में मर्ज करने का कोई इरादा नहीं. अच्छे समय के इंतज़ार में हूँ. अमित शाह से मुलाक़ात हुई और विधानसभा चुनाव को लेकर सकारा त्मक चर्चा हुई. चिराग़ से कोई बात चीत नहीं होती. एनडीए का हिस्सा RLJP पार्टी. पूरी अपडेट देखने के लिए देखिए एबीपी न्यूज़