Parliament Winter Session: SIR वोटर्स को काटने की साज़िश है | West Bengal | SIR | Abp #shorts
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Dec 2025 12:00 PM (IST)
संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है...जिसके हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं...विपक्षी दलों का रुख साफ है...वो SIR पर चर्चा बिना काम काज नहीं चलने देने का मन बना चुके हैं...वहीं सरकार वन्दे मातरम पर चर्चा करा सकती है...इस सत्र में एटॉमिक एनर्जी बिल समेत 10 नए विधेयक पेश करने की तैयारी है...