Parliament Session: 6 वें दिन भी इंडिगो की बदइंतजामी का मुद्दा विपक्ष ने संसद में उठाया । Congress
Hindi News: लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''जिस मंत्र ने, जिस जयघोष ने देश की आजादी के आंदोलन को ऊर्जा दी थी, प्रेरणा दी थी, त्याग और तपस्या का मार्ग दिखाया था, उस वंदे मातरम का पुण्य स्मरण करना हमारा सौभाग्य है. गर्व की बात है कि वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं.'' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''हमारे देश के बालक भी पीछे नहीं थे. छोटी छोटी उम्र में जेल में बंद कर दिया जाता, कोड़े मारे जाते. लगातार वंदे मातरम के लिए प्रभात फेरी निकलती थी. अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया था. तब वहां बच्चे कहते थे - हे मां संसार में तुम्हारा काम करते और वंदे मातरम कहते जीवन भी चला जाए, तो वो जीवन भी धन्य है. ये गीत उन बच्चों की हिम्मत का स्वर था. बंगाल की गलियों से निकली आवाज देश की आवाज बन गई थी.''