Parliament Session:राज्यसभा में जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर हंगामा, मुद्दे पर BJP ने की चर्चा की मांग
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Dec 2024 12:10 PM (IST)
दो दिन के अवकाश के बाद संसद का शीतकालीन सत्र का तीसरा हफ्ता आज (9 दिसंबर 2024) से फिर शुरू हुआ. सुबह 11 बजे से लोकसभा में सदन की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन विपक्ष के हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करदी. दरअसल, अभी तक लोकसभा में अडानी और संभल जैसे मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेर रही थी, लेकिन अब भाजपा ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर बड़े आरोप लगाए हैं. ऐसे में आज विपक्षी दल लोकसभा में हंगामा कर सकते हैं. इसके अलावा विपक्ष चीन संबंधों के 'संपूर्ण पहलू' पर संसद में बहस की मांग कर रहा है. आज ये विधेयक हो सकते हैं पासअगर आज की बात करें तो आज संसद में तीन प्रमुख विधेयक - रेलवे (संशोधन) विधेयक, 2024, आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 और बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 पारित होने की संभावना है.