Parliament Session 2025: संसद में Akhilesh ने Manmohan Singh को याद कर कह दी ये बात! | Budget 2025 | ABP NEWS
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा, "श्रद्धालुओं के शव मिल गए थे, पर सरकार मरने वालों की बात नहीं मान रही थी. एक बात और हुई, जब ये जानकारी हो गई कि कुछ लोगों की जान चली गई, लाशें मॉर्चरी में पड़ी हुई हैं. तब सरकार हेलीकॉप्टर में फूल भरकर संगम पर बरसाए गए. न जाने कितनी चप्पलें पड़े थे. महिलाओं की साड़ी, कपड़े थे, उनको जेसीबी से उठाया गया, ट्रेक्टर ट्रॉली से. जब उनको लगा वहां से बदबू आ रही है तो सरकार के लोग छिपाने लगे. यही आपका महाकुंभ का आयोजन था. न केवल ये लोग मीडिया का सहारा ले रहे हैं, कुछ दबाव भी दिए जा रहे हैं. अगर ये बातें मैं गलत कह रहा हूं तो अभी नेता सदन को भाषण देना है, हमारी यूपी के सीएम ने शोक प्रकट नहीं किया था. जब देश की राष्ट्रपति ने शोक प्रकट किया, उसके 17 घंटे बाद सच्चाई स्वीकार की. इनका रास्ता क्या है, मैं नहीं जानता हूं कहां ले जाना चाहते हैं."