Parliament Session 2024: राज्यसभा में PM Modi के भाषण के दौरान विपक्ष ने जमकर की नारेबाजी | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 03 Jul 2024 01:40 PM (IST)
Parliament Session 2024: राज्यसभा में PM Modi के भाषण के दौरान विपक्ष ने जमकर की नारेबाजी | ABP News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में हमारे देश की अर्थव्यवस्था को 10 नंबर से 5 नंबर पर पहुंचाया गया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभापति मैं आपकी वेदना समझ पा रहा हूं. देश के 140 करोड़ देशवासियों ने जो जनादेश दिया है, उसे ये पचा नहीं पा रहे हैं. कोविड जैसी महामारी और संघर्ष के वातावारण के बावजूद भी हमने देश की अर्थव्यवस्था को पांचवें नंबर पर पहुंचाया है. देश की जनता ने पांच नंबर से तीन नंबर पर अर्थव्यवस्था पहुंचाने के लिए जनादेश दिया है...