Parliament Monsoon Session: जाति वाले बयान पर सदन में हंगामा, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 31 Jul 2024 03:18 PM (IST)
ABP News: लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई...कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के हंगामे के चलते संसद की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई.संसद में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष अनुराग ठाकुर के बयान पर माफी की मांग कर रहा है. कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा, हम जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं, वो मनुवादी तरीके से जाति पूछ रहे हैं. इस पर किरेन रिजिजू ने कहा, कांग्रेस देश को जाति के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है. संसद में हंगामे के बीच राहुल गांधी लोकसभा पहुंच गए हैं. वे संसद में बजट पर चर्चा में हिस्सा लेंगे.