Parliament Monsoon Session: लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, स्पीकर ने दी चेतावनी | ABP News |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 25 Jul 2024 12:05 PM (IST)
मंगलवार को केंद्र सरकार ने संसद में पूर्ण बजट पेश किया है, जिसे विपक्ष ने भेदभावपूर्ण माना है। इस बजट के संसदीय सत्र के चौथे दिन भी लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया है।विपक्षी सांसदों ने अपने विरोध का इजहार करते हुए बजट पेश करने वाली सरकार को भेदभाव और गलत नीतियों का आरोप लगाया है। इसके साथ ही, वे सरकारी उपायों और वित्तीय योजनाओं पर भी सवाल उठा रहे हैं।उसी दिन, लोकसभा के सत्र में हंगामे की घटना भी देखने को मिली, जिस पर स्पीकर ओम बिरला ने सभी सांसदों को सख्त लहजे में चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि संसदीय नीतियों की गरिमा और मर्यादा को बनाए रखने के लिए सभी सदस्यों से यह अपील की।